न्यू एसयूवी: Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां
  • यह टॉप-स्पेक पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपए है
  • इस ईवी की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी मेकर कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी पॉपुलर ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी बीई 6 (BE 6) का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने बैटमैन एडिशन (Mahindra BE 6 Batman Edition) नाम दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 28 लाख रुपए रखी गई है, जो कि इसके रेगुलर पैक थ्री वेरिएंट से 89,000 रुपरुपए ज्यादा है।

कंपनी के अनुसार, इस ईवी की सिर्फ 300 यूनिट ही बेची जाएंगी। इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

Mahindra BE 6 Batman Edition: एक्सटीरियर

कंपनी ने इस ईवी की डिजाइन मेंं कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर पर एक्सक्लूसिव सैटिन ब्लैक पेंट स्कीम और फ्रंट डोर पर कस्टम बैटमैन डीकैल दिए गए हैं। जबकि, रियर में "BE 6 × The Dark Knight" बैजिंग दी गई है। इसमें नए R20 अलॉय व्हील और एलकैमी गोल्ड फिनिश सस्पेंशन पार्ट्स भी देखने को मिलते हैं।

आगे के फेंडर, व्हील हबकैप, रियर बंपर, खिड़कियों और रियर विंडशील्ड पर गोल्डन शेड्स का बैटमैन लोगो देखा जा सकता है। सस्पेंशन स्प्रिंग और ब्रेक कैलिपर भी गोल्डन शेड्स में हैं, जो इस SUV में एक अलग ही कंट्रास्ट लाते हैं। टेलगेट पर 'द डार्क नाइट ट्रायलॉजी' लिमिटेड एडिशन बैज भी है।

Mahindra BE 6 Batman Edition: इंटीरियर

इस ईवी का इंटीरियर ब्लैक कलर के दो शेड्स में गोल्ड एक्सेंट के साथ कॉन्ट्रास्ट में है। सेंटर कंसोल पर एसी वेंट, की-फॉब और रोटरी डायल पर भी गोल्ड एक्सेंट हैं। सीट्स, इंटीरियर लेबल, इंटीरियर डोर हैंडल, डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड और स्टीयरिंग व्हील पर लगे बूस्ट बटन पर डार्क नाइट ट्राइलॉजी लोगो इसे और भी बेहतर बनाते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बैटमैन एडिशन का वेलकम एनीमेशन और बैटमैन थीम वाला स्टार्ट अप साउंड भी है।

Mahindra BE 6 Batman Edition: बैटरी और पावर

महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन टॉप-स्पेक पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है। BE 6 बैटमैन एडिशन में 79kWh बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। ARAI के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह एसयूवी 682 किमी तक चल सकती है। इसे रियर एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा पावर मिलता है, जो 286 hp और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (175 kW) के साथ बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Created On :   16 Aug 2025 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story