दैनिक भास्कर हिंदी: Share market today: सेंसेक्स 160 अंक लुढ़का और निफ्टी 12,226 के नीचे बंद हुआ

January 3rd, 2020

हाईलाइट

  • सेंसेक्स 162.03 अंक या 0.39% नीचे गिरकर 41464.61 पर बंद
  • निफ्टी 55.50 अंक या 0.45% की गिरावट के साथ 12,226.70 पर बंद

डिजिटल डेस्क। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.03 अंक या 0.39% नीचे गिरकर 41464.61 पर, जबकि निफ्टी 55.50 अंक या 0.45% की गिरावट के साथ 12,226.70 पर बंद हुआ है। लगभग 1246 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 1257 शेयरों में गिरावट और 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

इन शेयरों में है रही तेजी
निफ्टी पर ज़ी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट रही। जबकि सन फार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, गेल और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और फार्मा में तेजी रही। ऑटो, बैंक, इंफ्रा, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।