शेल 1.55 अरब डॉलर में करेगी स्प्रिंग एनर्जी का अधिग्रहण

Shell to acquire Spring Energy for $1.55 billion
शेल 1.55 अरब डॉलर में करेगी स्प्रिंग एनर्जी का अधिग्रहण
रिपोर्ट शेल 1.55 अरब डॉलर में करेगी स्प्रिंग एनर्जी का अधिग्रहण
हाईलाइट
  • 2050 तक जीरो कार्बन उर्त्सजन वाली कंपनी बनना चाहती है स्प्रिंग एनर्जी

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। तेल एवं गैस क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी शेल भारत स्थित नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी स्प्रिंग एनर्जी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण समझौता 1.55 अरब डॉलर का है। रिपोर्ट के अनुसार, शेल पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से अपने कारोबार को कम कार्बन उर्त्सजन वाले स्रोतों की ओर शिफ्ट करना चाहती है। वह साल 2050 तक जीरो कार्बन उर्त्सजन वाली कंपनी बनना चाहती है।

शेल ने कहा है कि वह ब्रिटेन आधारित निवेशक एक्टिस से स्प्रिंग एनर्जी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी सोलेनर्जी पावर की शत फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील साल के अंत तक पूरी हो जायेगी। स्प्रिंग एनर्जी भारत की बिजली वितरण कंपनियों को सौर और पवन ऊर्जा की आपूर्ति करती है।

आईएएनएस

Created On :   30 April 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story