सीतारमन, गोयल ने आरबीआई के कदम को सराहा
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने तरलता और नियामकीय नियमों को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है।
सीतारमन ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा कि बैंक की घोषणा से तरलता और क्रेडिट आपूर्ति बढ़ेगी।
उन्होंने ट्वीट में कहा, आरबीआई की आज की घोषणा से तरलता बढ़ेगी और क्रेडिट आपूर्ति सुधरेगी। इससे हमारे छोटे कारोबारों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी। यह डब्ल्यूएमए सीमा को बढ़ाकर सभी राज्यों की मदद करेगा।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल नेीाी आरबीआई के कदमों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ये कदम भारत को कोविड-19 के बाद की दुनिया में एक विश्व नायक के रूप में उभरने में भी मदद करेंगे।
गोयल ने एक ट्वीट में कहा, आरबीआई द्वारा आज उठाए गए कदम वृद्धि के लिए तरलता मुहैया कराएंगे और भारत को कोविड-19 के बाद की दुनिया में एक विश्व अगुआ के रूप में उभरने में मदद करेंगे।
Created On :   17 April 2020 11:00 PM IST