मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर (राउंडअप)

Stock market closed with a slight increase, Sensex up 83 points (Roundup)
मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर (राउंडअप)
मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स महज 83.34 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ1त के साथ 34370.58 पर बंद हुआ] जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 25.30 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10,167.45 पर ठहरा।

अनलॉक-1 के दूसरे चरण में प्रवेश करने पर आरंभिक कारोबार के दौरान हालांकि सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 180 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में तेजी पर ब्रेक लग गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 553.93 अंकों यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 34841.17 पर खुला और 34927.80 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला सतर 34,211.83 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 184.60 अंकों की तेजी के साथ 10326.75 पर खुला और 10328.50 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,120.25 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 29.45 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 12,583.61 पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 110.16 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 11,965.33 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही जबकि 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (6.89 फीसदी), एक्सिस बैंक (6.10 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.78 फीसदी), ओएनजीसी (4.60 फीसदी) और टाइटन (2.87 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (2.75 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (2.36 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.87 फीसदी), टाटास्टील (1.68 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (1.58 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के विभिन्न सेक्टरों में सबसे अधिक तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (2.79 फीसदी), आईटी (1.69 फीसदी) और टेक (1.28 फीसदी) शामिल रहे, जबकि सबसे अधिक गिरावट वाले सेक्टरों में आधारभूत सामग्री (0.90 फीसदी), हेल्थकेयर (0.89 फीसदी) और धातु (0.56 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3067 शेयरों मंे कारोबार हुआ, जिनमें से 1933 में तेजी रही, जबकि 945 गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 189 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   8 Jun 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story