निचला सर्किट लगने पर 45 मिनट के विराम के बाद खुला शेयर बाजार

Stock market opened after 45 minutes of pause when lower circuit was applied
निचला सर्किट लगने पर 45 मिनट के विराम के बाद खुला शेयर बाजार
निचला सर्किट लगने पर 45 मिनट के विराम के बाद खुला शेयर बाजार
हाईलाइट
  • निचला सर्किट लगने पर 45 मिनट के विराम के बाद खुला शेयर बाजार

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना के कहर के कारण वैश्विक बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़के। बीएसई और एनएसई दोनों में निचला सर्किट लगने पर कारोबार 45 मिनट के लिए रोक दिया गया।

दोबारा खुलने के बाद सेंसेक्स पूर्वाहन 10.24 बजे 1,354.93 अंकों यानी 4.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,423.21 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 754.85 अंकों यानी 7.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8,835.30 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 31,446.51 पर खुला और 10 फीसदी से ज्यादा टूटकर 29,388.97 पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 9,107.60 पर खुला।

विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट आने से निचला सर्किट लग गया, जिसके बाद बीएसई और एनएसई पर कारोबार 45 मिनट के लिए रोक दिया गया, हालांकि पूर्वाह्न् 10.20 बजे जब बाजार दोबारा खुला तो तेज रिकवरी आई।

Created On :   13 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story