शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 247 अंक ऊपर (राउंडअप)

Stock market picks up, Sensex up 247 points (Roundup)
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 247 अंक ऊपर (राउंडअप)
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 247 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246.68 अंकों की तेजी के साथ 38,127.08 पर और निफ्टी 66.70 अंकों की तेजी के साथ 11,301.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 114.08 अंकों की तेजी के साथ 37,994.48 पर खुला और 246.68 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 38,127.08 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,345.41 के ऊपरी स्तर और 37,737.85 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (4.19 फीसदी), वीईडीएल (3.96 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.81 फीसदी), ओएनजीसी (2.95 फीसदी) और टाटा स्टील (2.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (3.30 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.19 फीसदी), टीसीएस (0.87 फीसदी), रिलायंस (0.73 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.46 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 32.88 अंकों की तेजी के साथ 13,780.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.77 अंकों की तेजी के साथ 12,772.07 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.15 अंकों की तेजी के साथ 11,257.70 पर खुला और 66.70 अंकों या 0.59 फीसदी तेजी के साथ 11,301.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,362.90 के ऊपरी और 11,189.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.44 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.74 फीसदी), टेक (1.57 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.40 फीसदी) और रियल्टी (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (0.41 फीसदी), तेल एवं गैस (0.41 फीसदी) व यूटीलिटीज (0.08 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1105 शेयरों में तेजी और 1366 में गिरावट रही, जबकि 186 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   11 Oct 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story