शेयर बाजार की चाल मंद, सेंसेक्स 280 अंक टूटा, निफ्टी 11250 के नीचे
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की चाल बुधवार को मंद पड़ गई। कारोबार की शुरूआत कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच शुरू हुआ और बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 280 अंकों से ज्यादा टूटा। निफ्टी भी 11,250 के स्तर से नीचे तक फिसला। विदेशी बाजारों से भी उत्सावर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 185.92 अंकों यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 38,221.09 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी बीते सत्र से 57.40 अंकों यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,265.10 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 85.88 अंकों की गिरावट के साथ 38,321.13 पर खुला और 38,125.81 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 33.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,289 पर खुला और 11242.65 तक फिसला।
बाजार के जानकार बताते हैं अमेरिका में कोरोना से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए लाए जा रहे बड़े वित्तीय प्रोत्साहन पर सांसदों की सहमति को लेकर अनिश्चितता के कारण बाजार उहापोह में हैं इसलिए एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी बनी हुई है। भारत में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े खराब रहे हैं। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में औद्योगिक उत्पादन में बीते वर्ष के मुकाबले 16.6 फीसदी जबकि अप्रैल से जून तक की अवधि के दौरान इसमें 35.9 फीसदी की गिरावट रही।
खुदरा महंगाई दर के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे जिस पर बाजार की नजर होगी। वहीं, 100 से ज्यादा कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी होंगे।
पीएमज-एसकेपीे
Created On :   12 Aug 2020 11:00 AM IST