- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Strong rise in stock market during Muhurta trading
दैनिक भास्कर हिंदी: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में जोरदार उछाल

हाईलाइट
- मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में जोरदार उछाल
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रविवार को सेंसेक्स 339 अंकों के उछाल के साथ 39,397 पर खुला और निफ्टी भी 78 अंक ऊपर 11,662 पर खुला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम 6.32 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 230.42 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 39,288.48 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,212.41 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 56 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 11,639.90 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,626.10 रहा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुहूर्त ट्रेडिंग: शेयर, कमोडिटी बाजार में 1 घंटे का विशेष कारोबारी सत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार : फेड के फैसले का रहेगा इंतजार
दैनिक भास्कर हिंदी: मुनाफावसूली के दबाव में टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस पर देशभर में बिका करीब 30 टन सोना : आईबीजेए