घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा

Strong start of domestic stock market, Sensex rises 280 points
घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा
हाईलाइट
  • घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत
  • सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को फिर तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 280 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। बीते सत्र में आई गिरावट के बाद लिवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 117.50 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 43,717.46 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 39 अंकों यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 12,810.70 पर बना हुआ था।

उधर, विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.18 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 43,732.14 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,889.40 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 43,648.75 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 41.70 अंक यानी 0.33 फीसदी चढ़कर 12,813.40 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 12,855.20 तक उछला जबकि निचला स्तर 12,784.40 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कोरोना महामारी से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए कारोबारियों की मदद को लेकर तय फंड के मसले पर खजाना मंत्री और फेडरल रिजर्व के बीच बढ़ते तकरार के बावजूद एशियाई बाजारों में कुल मिलाकर तेजी का रुख बना हुआ था।

पीएमजे-एसकेपी

Created On :   20 Nov 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story