देशभर में 19 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन, यूपी में रिकॉर्ड स्तर पर

Sugar production declines 19% nationwide, at record level in UP
देशभर में 19 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन, यूपी में रिकॉर्ड स्तर पर
देशभर में 19 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन, यूपी में रिकॉर्ड स्तर पर

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। देशभर में जहां इस साल चीनी का उत्पादन करीब 19 फीसदी घट गया है, वहां भारत के सबसे बड़े गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन अब तक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच चुका है और पूरे प्रदेश में 46 चीनी मिलें अब तक चालू हैं।

निजी चीनी मिलों का संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन यानी इस्मा के ताजा आंकड़ों के अनुसार, चालू चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष 2019-20(अक्टूबर-सितंबर) के दौरान 15 मई तक चीनी का उत्पादन 264.65 लाख टन हुआ है जोकि बीते सीजन के मुकाबले 61.54 लाख टन यानी 18.86 फीसदी कम है जबकि उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 122.28 लाख टन हो चुका है जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में 2017-18 के दौरान चीनी का उत्पादन 120.45 लाख टन हुआ था।

उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन का आगे नया रिकॉर्ड बनेगा क्योंकि 119 मिलों में से 46 मिलें अब तक चालू हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं लेकिन राज्य के मध्य हिस्से में 40 फीसदी मिलें चालू हैं जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो करीब 70 फीसदी मिलों में चीनी का उत्पादन चल रहा है। उद्योग संगठन का अनुमान है कि इस महीने के आखिर तक ज्यादातर मिलों में गन्ने की पेराई बंद हो जाएंगी जबकि कुछ मिलें जून के पहले सप्ताह तक चल सकती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन हो जाने से गुड़ व खांडसारी फैक्टरियां जल्दी बंद हो गईं इसलिए गन्ने की आपूर्ति चीनी मिलों में अब तक हो रही हैं।

महाराष्ट्र में हालांकि 15 मई तक 60.87 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल के 107.15 लाख टन से 60.87 लाख टन कम है। महाराष्ट्र में सिर्फ एक मिल है।

कर्नाटक में 30 अप्रैल तक 33.82 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जबकि पिछले साल 43.25 लाख टन हुआ था।

वहीं, तमिलनाडु में 5.65 लाख टन, गुजरात में 9.28 लाख टन और बाकी 32.75 लाख टन चीनी का उत्पादन आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में हुआ है।

इस्मा ने बाजार के सूत्रों के हवाले से बताया कि चालू सीजन में अब तक 42 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है इसमें से 36 लाख टन चीनी देश के बाहर भेजी जा चुकी है। उद्योग संगठन ने बताया कि विभिन्न देशों के साथ चीनी निर्यात के सौदे हो रहे हैं।

Created On :   18 May 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story