वैश्विक तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम जनता को मिले : राहुल

The general public should benefit from the fall in global oil prices: Rahul
वैश्विक तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम जनता को मिले : राहुल
वैश्विक तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम जनता को मिले : राहुल
हाईलाइट
  • वैश्विक तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम जनता को मिले : राहुल

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से आग्रह करते हुए कहा कि वैश्विक तेल की कीमतों में आई 35 प्रतिशत की गिरावट का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चूंकि वे एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे, शायद उन्हें पता नहीं है कि वैश्विक तेल की कीमतों में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, हे पीएमओ इंडिया (प्रधानमंत्री कार्यालय), जब आप एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे, शायद आपको जानकारी नहीं है कि वैश्विक तेल की कीमतों में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, क्या आप कृपया पेट्रोल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को इसका लाभ पहुंचाने का कष्ट कर सकते हैं? इससे रूकी हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Created On :   11 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story