सरकारी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों के साथ संबंध पहले जैसा नहीं : वित्तमंत्री

The relationship with customers in public sector branches is not the same: Finance Minister
सरकारी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों के साथ संबंध पहले जैसा नहीं : वित्तमंत्री
सरकारी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों के साथ संबंध पहले जैसा नहीं : वित्तमंत्री
हाईलाइट
  • सरकारी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों के साथ संबंध पहले जैसा नहीं : वित्तमंत्री

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों के साथ खराब संबंधों के कारण कर्ज को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएसयू बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों के साथ संबंध पहले जैसा नहीं है।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने कहा, पीएसयू बैंकों में शाखा स्तर पर ग्राहकों के साथ संबंध पहले जैसा नहीं है। कार्यक्रम के दौरान बैंकों के कामकाज पर ईज 3.0 रिपोर्ट जारी की गई।

ईज 3.0 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एक विजन डॉक्यूमेंट है जिसमें बेहतर बैंकिंग सेवा का जिक्र किया गया है।

वित्तमंत्री ने कहा कि ग्राहक बैंक की शाखाओं के कर्मचारियों के साथ व्यक्तिगत संपर्क की अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को शाखा स्तर पर बैंक की भावना के साथ काम करना चाहिए जिसका मकसद ग्राहकों के साथ सीधा संपर्क करना है।

उन्होंने कहा कि बैंकों के कई कर्मचारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है।

वित्तमंत्री ने कहा कि आईबीए को सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के मकसद से बैंकों की शाखाओं के लिए कार्य करना चाहिए।

Created On :   26 Feb 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story