संवत 2076 के आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)

The stock market closed with an increase in the last session of Samvat 2076 (Roundup)
संवत 2076 के आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)
संवत 2076 के आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)
हाईलाइट
  • संवत 2076 के आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (राउंडअप)

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार संवत 2076 के आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा, लेकिन आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 86 अंक चढ़कर 43,443 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 29 अंकों की बढ़त के साथ 12,720 के करीब बंद हुआ।

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूरे संवत के दौरान 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाकर बंद हुआ।

सेंसेक्स बीते सत्र से 85.81 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 43,443 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 29.15 अंकों यानी 0.23 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,719.95 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 58.27 अंक नीचे फिसलकर 43,298.92 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,053.37 तक टूटा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,659.70 पर खुला और 12,607.70 तक फिसला।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 135.63 अंकों यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 15,876.49 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 172.82 अंकोंयानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 15,636.13 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (3.32 फीसदी), टाटा स्टील (2.82 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.91 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.81 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.77 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एलएंडटी (2.04 फीसदी), एचडीएफसी (1.04 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.94 फीसदी), भारती एयरटेल (0.79 फीसदी) और टेक महिंद्रा (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि पांच सेक्टरों में गिरावट रही। बीएसई सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (1.94 फीसदी), रियल्टी (1.37 फीसदी), हेल्थकेयर (1.30 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.09 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (0.88 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी), टेलीकॉम (0.28 फीसदी), एफएमसीजी (0.22 फीसदी), औद्योगिक(0.13 फीसदी) और टेक (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,141 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,782 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,152 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 207 शेयर सपाट बंद हुए।

पीएमजे/एएनएम

Created On :   13 Nov 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story