शेयर बाजार में 6 सत्रों के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 646 अंक उछला

The stock market returned after 6 sessions, the Sensex rose 646 points (Roundup)
शेयर बाजार में 6 सत्रों के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 646 अंक उछला
शेयर बाजार में 6 सत्रों के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 646 अंक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबुई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार छह सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को तेजी का रुझान देखने को मिला। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 646 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 38,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 187 अंकों के उछाल के साथ 11,300 के ऊपर के स्तर पर बंद हुआ।

विदेशी बाजार से हालांकि कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला, लेकिन देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की रौनक लौटी और कारोबारी सत्र के आखिर में जोरदार तेजी देखी गई। केंद्र सरकार ने बुधवार को 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया। सरकार के इस फैसले पर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंकों यानी 1.72 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 38,177.95 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सत्र के आरंभ में 97.07 अंकों की बढ़त के साथ 37,628.05 पर खुला और 38,209.84 तक उछला। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,415.83 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में तेजी रही जबकि सात शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (5.45 फीसदी), भारतीय एयरटेल (5.20 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.88 फीसदी), एसबीआईएन (4.78 फीसदी) और एमएंडएम (4.25 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में यस बैंक (5.26 फीसदी), हीरोमोटाकॉर्प (2.65 फीसदी), एचसीएलटेक (2.16 फीसदी), आईटीसी (2.16 फीसदी) और टीसीएस (1.57 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 186.90 अंकों यानी 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,313.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी सुबह में 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,152.95 पर खुला और 11,321.60 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,090.15 तक गिरा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 188.73 अंकों यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 13,869.35 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 83.45 अंकों यानी 0.66 फीसदी के उछाल के साथ 12,796.47 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

सबसे ज्यादा तेजी वाले सूचकांकों में टेलीकॉम (4.92 फीसदी), बैंक इंडेक्स (3.67 फीसदी), वित्त (2.84 फीसदी), धातु (2.12 फीसदी) और रियल्टी (1.99 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, आईटी (0.92 फीसदी), तेल एवं गैस (0.84 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु के सूचकांक (0.35 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई पर कुल 2,921 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,361 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,360 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 200 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

 

Created On :   9 Oct 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story