- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- The total assets of China's state enterprises stood at 2104 trillion yuan
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही

हाईलाइट
- चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही
बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद की वर्ष 2018 राजकीय संपत्ति प्रबंधन रिपोर्ट को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 13वीं राष्ट्रीय कमेटी के 14वें सत्र को सौंप दी गई। रिपोर्ट के अनुसार 2018 में चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही, कुल ऋण 1350 खरब युआन रहा, और राज्य के स्वामित्व वाली पूंजी की कुल इक्विटी 5870 खरब युआन रही।
रिपोर्ट के अनुसार, उद्यमों की राज्य के स्वामित्व वाली संपत्ति के पहलू में 2018 केंद्रीय राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 808 खरब युआन रही, और कुल ऋण 547 खरब युआन रहा। उधर क्षेत्रीय राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 1296 खरब युआन रही और कुल ऋण 803 खरब युआन रहा।
वित्तीय उद्यमों की राज्य संपत्ति के पहलू में 2018 पूरे देश में राजकीय वित्तीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2643 खरब युआन रही, और कुल ऋण 2378 खरब युआन रहा।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : सैन्य प्रमुख ने मौलाना फजल को प्रदर्शन नहीं करने की दी चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: सेना मेरे साथ है, विपक्ष के मार्च के पीछे भारत का हाथ : इमरान
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के पास 100 से अधिक हथियार
दैनिक भास्कर हिंदी: Benelli Imperial 400 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: Fuel Price: पेट्रोल 5 और डीजल 6 पैसे हुआ सस्ता, जानें आज के दाम