चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही

The total assets of Chinas state enterprises stood at 2104 trillion yuan
चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही
चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद की वर्ष 2018 राजकीय संपत्ति प्रबंधन रिपोर्ट को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 13वीं राष्ट्रीय कमेटी के 14वें सत्र को सौंप दी गई। रिपोर्ट के अनुसार 2018 में चीन के राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2104 खरब युआन रही, कुल ऋण 1350 खरब युआन रहा, और राज्य के स्वामित्व वाली पूंजी की कुल इक्विटी 5870 खरब युआन रही।

रिपोर्ट के अनुसार, उद्यमों की राज्य के स्वामित्व वाली संपत्ति के पहलू में 2018 केंद्रीय राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 808 खरब युआन रही, और कुल ऋण 547 खरब युआन रहा। उधर क्षेत्रीय राजकीय उद्यमों की कुल संपत्ति 1296 खरब युआन रही और कुल ऋण 803 खरब युआन रहा।

वित्तीय उद्यमों की राज्य संपत्ति के पहलू में 2018 पूरे देश में राजकीय वित्तीय उद्यमों की कुल संपत्ति 2643 खरब युआन रही, और कुल ऋण 2378 खरब युआन रहा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   24 Oct 2019 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story