ट्रंप जीआईएफ व स्टिकर के जरिए देसी अंदाज में बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे

Trump will be seen batting in a desi style through GIFs and stickers.
ट्रंप जीआईएफ व स्टिकर के जरिए देसी अंदाज में बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे
ट्रंप जीआईएफ व स्टिकर के जरिए देसी अंदाज में बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे
हाईलाइट
  • ट्रंप जीआईएफ व स्टिकर के जरिए देसी अंदाज में बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अगले सप्ताह भारत के अपने दौरे पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के तौर पर तकनीकी कंपनी बोबले एआई ने शनिवार को अपने इंडिक की-बोर्ड पर जीआईएफ और स्टिकर की एक विशेष श्रृंखला शुरू की।

स्टिकर और जीआईएफ के नए सेट में ट्रंप को भारतीय शैली में दिखाया गया है, जैसे कुर्ता-पायजामा पहनना, नमस्ते के साथ अभिवादन करना, पंजाबी पोशाक में बल्ले-बल्ले का प्रदर्शन करना और भारतीयों के साथ सेल्फी लेना।

बोबले एआई ने एक बयान में कहा, ट्रंप-प्रेरित जीआईएफ और स्टिकर का नया सेट संबंधित ऑनलाइन वार्तालापों के लिए बहुत सारे व्यक्तित्व (पर्सनैलिटी) और शैली (स्टाइल) को जोड़ देगा।

कंपनी के मुताबिक, इन स्टिकर्स में ट्रंप कैरिकेचर को देसी स्टाइल में डिजाइन किया गया है।

ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह मोदी के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में अपना व्याख्यान देंगे। इसके बाद ट्रंप, उनकी पत्नी (अमेरिका की प्रथम महिला) प्रधानमंत्री मोदी के साथ आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां वे ताजमहल की खूबसूरती निहारेंगे।

इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और मंगलवार को एक पूरा कार्यक्रम होगा।

डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों के साथ एक मुलाकात और उनके भारतीय समकक्ष रामनाथ कोविंद के साथ भी एक मुलाकात होगी।

आखिर में मंगलवार शाम को राष्ट्रपति भवन में एक राज्य रात्रिभोज का आयोजन होगा।

Created On :   22 Feb 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story