यूनियन बैंक ने MCLR में 0.20 फीसद की कटौती की

Union Bank reduces MCLR by 20 bps across tenors
यूनियन बैंक ने MCLR में 0.20 फीसद की कटौती की
यूनियन बैंक ने MCLR में 0.20 फीसद की कटौती की
हाईलाइट
  • Union Bank of India ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.20 फीसद कटौती की घोषणा की
  • इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी MCLR में कटौती की थी
  • तीन महीने और छह महीने के MCLR को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसद और 7.25 फीसद कर दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के Union Bank of India ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.20 फीसद कटौती की घोषणा की। नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि बदली गई एक वर्षीय MCLR 7.60 फीसद की जगह 7.40 फीसद होगी। तीन महीने और छह महीने के MCLR को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसद और 7.25 फीसद कर दिया गया है। 

पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार दर में कटौती की गई है। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को छोटी अवधि के लिए MCLR में 0.05 से 0.10 फीसद की कमी की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सभी अवधि के लिए MCLR में 0.25 फीसद तक कटौती की है। इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी MCLR में कटौती की थी।

Created On :   10 July 2020 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story