- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Yes Bank case: ED raids 5 locations in Mumbai
दैनिक भास्कर हिंदी: यस बैंक का मामला: ED के छापे, कॉक्स एंड किंग्स कंपनी ने लिया 2260 करोड़ रुपए का कर्ज

हाईलाइट
- यस बैंक का मामला : ईडी ने मुंबई में 5 स्थानों पर छापे मारे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यस बैंक घोटाला मामले की छानबीन कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को वैश्विक पर्यटन और यात्रा कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के मुंबई स्थित पांच ठिकानों पर छापे मारे। कॉक्स एंड किंग्स कंपनी यस बैंक से सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों में शामिल थी। कंपनी को यस बैंक से 2260 करोड़ रुपए का कर्ज मिला था। ईडी के एक अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि की है। जांच एजेंसी ने अजय अजित पीटर, पेसी पटेल, अभिषेक गोयनका, अनिल खंडेलवाल और नरेश जैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। ये सभी लोग कॉक्स एंड किंग्स कंपनी में प्रोमोटर, ऑडिटर, डायरेक्टर, सीएफओ जैसे अहम पदों पर हैं। यस बैंक से जुड़े 3642 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में पीएमएलए कानून के तहत यह छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी द्वारा की जा रही तलाशी का मकसद मामले में अधिक सबूत जुटाना है। ईडी धोखाधड़ी के मामले में यस बैंक और उससे कर्ज लेकर पैसे ना लौटने वाले कई अन्य बड़े कॉरपोरेट समूहों की जांच कर रहा है। यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को मार्च में गिरफ्तार किया गया था और हाल ही में मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष कपूर के अलावा उसकी पत्नी और तीन बेटियों के खिलाफ भी आरोप-पत्र दाखिल किया गया है।
ED ने मुंबई में पांच स्थानों पर मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को यस बैंक से जुड़े धन शोधन के मामले में मुंबई के पांच स्थानों पर तलाशी ली। ईडी की अलग-अलग टीमों ने उन स्थानों पर छापे मारे, जो वैश्विक पर्यटन एवं ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स और मामले से जुड़े कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से संबंधित हैं।
एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और कॉक्स एंड किंग्स फर्म के बीच सौदे की जानकारी और सबूत जुटाने के उद्देश्य से ये छापे मारे गए हैं। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामले में चल रही जांच के तहत कार्रवाई की। यह पता चला है कि कॉक्स एंड किंग्स फर्म पर यस बैंक का दो हजार करोड़ से अधिक का ऋण बकाया है। यह कंपनी बैंक के शीर्ष उधारकर्ताओं में से एक है।
ईडी एक कथित धोखाधड़ी के मामले में यस बैंक और कई अन्य बड़े कॉर्पोरेट समूहों की जांच कर रही है जहां बैंक द्वारा जारी किए गए भारी ऋण गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बन गए हैं। एजेंसी ने यस बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ, राणा कपूर को इस साल आठ मार्च को गिरफ्तार किया था और इस मामले में मई के पहले सप्ताह में मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष अपना पहला आरोप पत्र (चार्जशीट) भी दायर किया। कपूर पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत लेकर कुछ फर्मों को ऋण स्वीकृत किया था।
इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) पर भी छापेमारी कर चुकी है। यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के साथ चल रहे मामले की सीबीआई जांच में पता चला है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन द्वारा बिल्डर लोन की आड़ में 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
सीबीआई की एफआईआर में राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू राणा कपूर (आरएबी एंटरप्राइजेज के तत्कालीन निदेशक) और उनकी बेटियों रोशनी कपूर (मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड और डॉयट अर्बन स्ट्राइक की निदेशक), राखी कपूर टंडन (मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक) और राधा कपूर खन्ना (मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड और डूइट अर्बन वेंचर्स की निदेशक) के नाम शामिल हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: COVID-19 : कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देगी एयर इंडिया की सहायक AIASL
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में उद्यमियों को बिजली कनेक्शन के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी : ऊर्जा मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: जियो प्लेटफॉर्म्स में अबु धाबी की ADIA करेगी 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: HDFC बैंक ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े ढाई लाख ग्राहक
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 2 दिन में 1.20 रुपए महंगे हुए पेट्रोल, डीजल