Bombay Stock Exchange: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रखे गए हैं 4 बम, 3 बजे होगा धमाका, ईमेल में धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रखे गए हैं 4 बम, 3 बजे होगा धमाका, ईमेल में धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
  • बॉम्बे एक्सचेंज को मिली बड़ी धमकी
  • ईमेल में बम से उड़ाने की कही बात
  • 3 बजे बम फटने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। इस घटना की जानकारी के मिलने के बाद ही मुंबई के रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई है। अब तक की खोज बीन में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक, बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल आया है, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने शाम को पुलिस से संपर्क किया था, और ईमेल में लिखा था कि, 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फिरोज टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स आईडी बम रखे गए हैं और वो दोपहर के 3 बजे फट जाएंगे।'

पुलिस का क्या है कहना?

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इस मालमे में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(1)(ब), 353(2), 351(3) और 351(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ये एक हॉक्स मेल है और आरोपी ने पहले भी इस तरह के धमकी वाले मैसेज किए हैं। इसके पहले सोमवार को भी पंजाब के गोल्डन टेंपल को उड़ाने की भी मिली थी। ईमेल भेजने वाले ने स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। इस बारे में हर मंदिर साहिब की प्रबंधक कमेटी ने पुलिस को जानकारी दी थी। ईमेल भेजने वाले शख्स ने ईमेल में लिखा था कि, आरडीएक्स रखा है, मंदिर उड़ा देंगे।

अन्य धमकियां पहले भी मिलीं

बता दें, मुंबई में इससे पहले भी कई संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। ऐसे मामले मुंबई में अक्सर आते रहते हैं और पुलिस हमेशा ही इसकी गंभीरता से जांच करती है। हर संभावित खतरे को टालने का प्रयास करती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील भी की है कि, वे सतर्क रहें और पुलिस को किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी की जानकारी दें।

Created On :   15 July 2025 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story