रथ यात्रा: कनाडा में जगन्नाथ यात्रा के दौरान अज्ञात लोगों ने श्रद्धालुओं पर फेके अंडे, भारतीय विदेश मंत्रालय ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कनाडा में जगन्नाथ यात्रा के दौरान अज्ञात लोगों ने श्रद्धालुओं पर फेके अंडे, भारतीय विदेश मंत्रालय ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
  • कनाडा में जगन्नाथ यात्रा पर अज्ञात लोगों ने फेके अंडे
  • भारत ने कनाडा प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
  • इस घटना पर ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा के टोरंटो शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन हुआ। इस दौरान माहौल तनवापूर्ण की स्थिति तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने भक्तों के ऊपर अंडे फेंके दिए थे। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सड़कोंं पर भजन-कीर्तन कर रहे थे। इस घटना से दुनिया भर के भगवान जगन्नाथ के भक्तों को आहत पहुंचाई हैं। जिसको लेकर भारत सरकार ने कनाडा प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

इस घटना की जानकारी इंस्टाग्राम यूजर संगना बजाज ने शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा, 'किसी ने ऊंची इमारत से हम पर अंडे फेंके, क्यों? क्योंकि हमारी आस्था है? क्योंकि हमारी खुशी उन्हें अच्छी नहीं लगी? लेकिन हमने रुकना नहीं चुना, क्योंकि जब भगवान जगन्नाथ सड़कों पर हों, तब नफरत कुछ नहीं कर सकती।'

इस यात्रा का आयोजन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) द्वारा किया गया था, जोकि यह 53वीं वार्षिक रथ यात्रा थी। इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए हैं, जहां पर श्रद्धालु नाचते-गाते भगवन जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्र देवी के रथ खीच रहे थे।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, 'घृणित और निंदनीय' बताया। उन्होंने कहा, 'टोरंटो में आयोजित रथयात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया, जो त्योहार की आत्मा के खिलाफ है। हमने इस विषय को कनाडाई अधिकारियों के सामने सख्ती से उठाया है और अपेक्षा करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।'

विदेश मंत्रालय के अलावा ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया ए्क्स दुख जताते हुए कहा, 'यह घटना न केवल विश्वभर के भक्तों की भावनाओं को आहत करती है, बल्कि ओडिशा के लोगों के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है।'

Created On :   15 July 2025 1:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story