BBMB Recruitment: फायररमैन, सीवरमैन सहित कई पदों पर भर्तियां

Bhakra beas management board bbmb recruitment fireman, surveyor, turner and other post read all details here
BBMB Recruitment: फायररमैन, सीवरमैन सहित कई पदों पर भर्तियां
BBMB Recruitment: फायररमैन, सीवरमैन सहित कई पदों पर भर्तियां

डिजिटल डेस्क। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) में फायरमैन, सर्वेयर, टर्नर, सीवरमैन, बोटमैन, शिफ्ट अटेंडेंट, ओटीए सहित कई पदों पर भर्तियां होने जा रही है। बीबीएमबी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2020 है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

पदों का पूर्ण विवरण:

पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता
फायरमैन 15

मैट्रिक अथवा 10+2 अथवा बी.ए. के साथ राज्य/केंद्रीय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राथमिक फायर फाइटिंग का बेसिक कोर्स। 

सर्वेयर 03

दसवीं पास के साथ आईटीआई से सर्वे ट्रेड प्रमाण पत्र एवं ट्रेड में 2 वर्ष का अनुभव। 

टर्नर 01

दसवीं पास के साथ आईटीआई से सर्वे टर्नर ट्रेड प्रमाण पत्र एवं ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव। अथवा आठवीं पास के साथ टर्नर ट्रेड में 3 वर्ष का अनुभव। 

सीवरमैन 12

शारीरिक रूप से हष्ट-पुष्ट एवं मानसिक तौर पर चुस्त हो। 

बोटमैन 02

शारीरिक रूप से हष्ट-पुष्ट एवं मानसिक तौर पर चुस्त हो। 

शिफ्ट अटैडेंट 07

शारीरिक रूप से हष्ट-पुष्ट एवं मानसिक तौर पर चुस्त हो। 

ओ.टी.ए. 01

फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के साथ दसवीं पास अथवा इसके समकक्ष योग्यता।     

फिजीयोथैरिपिस्ट

01


मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोथैरेपी तथा 3 वर्ष का अनुभव। 

फार्मासिस्ट

02

फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री विषयों के साथ दसवीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान में फार्मेसी ऑफ ऐलोपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसन एवं ड्रैसर्स कोर्स में 2 वर्ष का डिप्लोमा। 

मैरिन फिटर ग्रेड-I

01

प्रथम श्रेणी मोटर इंजन ड्राइवर के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र या कैटर-पिलर सर्विस एजेंसी से ट्रैनिंग प्रमाण पत्र। 

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन करने की आरम्भिक तिथि 

9 दिसंबर 2019

ऑनलाइन पंजीकरण के चरण-1 को पूरा करने की अंतिम तिथि

30 दिसंबर 2019

आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि

1 जनवरी 2020


ऑनलाइन पंजीकरण के चरण-2 को पूरा करने और पंजीकरण बंद होने की तिथि (आवेदन फार्म में कोई भी संशोधन/परिर्वतन) 

1 जनवरी 2020

आयु सीमा:

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष
आवेदन शुल्क:
  • सामान्य/ओबीसी वर्ग: 800 रुपए
  • एससी/एसटी वर्ग: 400 रुपए 
महत्वपूर्ण लिंक:
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 
 


 

Created On :   15 Dec 2019 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story