CBSE ने जारी किया 10वी-12वीं स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

Cbse released class 10th and 12th sample question papers check all details here
CBSE ने जारी किया 10वी-12वीं स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड
CBSE ने जारी किया 10वी-12वीं स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

डिजिटल डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। छात्र सैंपल पेपर को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा वर्ष 2020 में फरवरी-मार्च महीने में होगी। 

ऐसे करें डाउनलोड :

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/index.html पर जाएं।
  • सैंपल क्वेश्चन पेपर 10वीं या 12वीं लिंक पर क्लिक करें।
  • नए टेब ओपन होगा, उसमें सभी पेपर होंगे डाउनलोड कर लें।

वहीं दिल्ली कैबिनेट ने सीबीएसई परीक्षा शुल्क से संबंधिक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं छात्रों की परीक्षा शुल्क सरकार जमा करेगी। बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया है। जहां पहले छात्रों को 750 रुपए देने होते थे, अब 1500 रुपए देने होंगे। विदेश स्थित सीबीएसई के स्कूलों के छात्रों को 10 हजार रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अतिरिक्त विषय के लिए 200 रुपए शुल्क लगेगा। 
 

Created On :   23 Sept 2019 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story