फीवर क्लीनिक में कोरोना टेस्ट के पैसे माँगे, दोनों पक्षों में विवाद

Controversy between two sides asking for money for corona test at Fever Clinic
फीवर क्लीनिक में कोरोना टेस्ट के पैसे माँगे, दोनों पक्षों में विवाद
फीवर क्लीनिक में कोरोना टेस्ट के पैसे माँगे, दोनों पक्षों में विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला अस्पताल की फीवर क्लीनिक में पदस्थ कर्मचारी द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए पैसे माँगने पर बुधवार को विवाद की स्थिति बनी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ युवक सर्विस जॉइन करने के लिए कोरोना टेस्ट कराने आए थे। संभवत: वे पुलिस या सेना के जवान थे। दोपहर बाद जल्दी जाँच कराने के नाम पर एक कर्मचारी ने 500 रुपये माँगे। बाहर से आए कुछ जवान रुपये देने राजी हुए लेकिन बाकी ने इसका विरोध किया। इस दौरान बहस और गहमागहमी का माहौल बन गया। विरोध बढ़ता देख पैसे माँगने वाला कर्मचारी वहाँ से निकल गया। क्षेत्रीय लोगों तथा क्लीनिक पहुँचे युवकों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। दूसरे स्टाफ ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराते हुए सैम्पल कराए। सिविल सर्जन डॉ. सीबी अरोरा का कहना है कि ऐसी किसी बात की उन्हें जानकारी नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है। उन्होंने मामले का पता कर पैसे माँगने वाले पर कार्यवाही करने की बात कही है। 
 

Created On :   10 Dec 2020 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story