अजयगढ़: लो वोल्टेज से नगरवासी व ग्रामीणजन परेशान

लो वोल्टेज से नगरवासी व ग्रामीणजन परेशान

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। नगर मेें तीन-चार माह से विद्युत की लो वोल्टेज समस्या से नगरवासी व ग्रामीण क्षेत्रों में किसान परेशान हैं। घरो में बल्ब जुगनू की तरह जल रहे है तथा पंखा बगैर बिलकुल नहीं चल रहे हैं। इसके अलावा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी लो वोल्टेज का असर देखा जा रहा है। वहीं किसान जिनके सिंचाई लो वोल्टेज की समस्या के चलते नहीं चल पा रहे हैं जिससे उनकी फसलें सूख रहीं हैं। संबधित विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान देकर इस समस्या का निजात किया जाना आवश्यक है।

Created On :   26 Sept 2023 12:31 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story