सुप्रीम कोर्ट: अमरावती से सांसद राणा जाति प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को भी होगी सुनवाई

अमरावती से सांसद राणा जाति प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को भी होगी सुनवाई
  • सांसद नवनीत राणा का फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामला
  • बुधवार को भी होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अमरावती से सांसद नवनीत राणा के फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की बेंच के समक्ष मंगलवार को मामले में सुनवाई हुई।

संभावना है कि मामले में बुधवार को ही सुनवाई पूरी होगी। आज हुई सुनवाई में सांसद राणा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ध्रुव मेहता ने अपनी दलीले पूरी की। बुधवार को पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, सचिन थोरात, शादान फरासत पक्ष रखेंगे। सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद अडसूल उपस्थित थे, जबकि सांसद नवनीत राणा अनुपस्थित रही।

मामले से जुड़े एक वकील के मुताबिक सांसद राणा के फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को ही सुनवाई पूरी होगी जिसके बाद कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुना सकता है।


Created On :   20 Feb 2024 3:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story