मोर्चा: आरक्षण के नाम पर आदिवासियों का अस्तित्व खत्म न करें

आरक्षण के नाम पर आदिवासियों का अस्तित्व खत्म न करें
आरक्षण के नाम पर अनुसूचित जनजाति में घुसपैठ के प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य में फिलहाल आरक्षण के नामपर अनुसूचित जनजाति में घुसपैठ करने के प्रयास हो रहे हैं। जिससे आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में आने के संभावना बनी हुयी है।इस कारण अनुसूचित जनजाती में धनगर, कोली व अन्य जाति का समावेश न करने की मांग के लिए भिमाल पेनठाणा समिति ने जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा निकाला।भिमाल पेनठाणा समिति आदिवासी के हित में काम करती है। समिति का कहना है की, राज्य में फिलहाल आरक्षण के नामपर कई जातियों का अनुसूचित जनजाति में घुसपैठ करने का प्रयास चल रहा है। धनगर, कोली, बंजारा व अन्य जाति का अनुसूचित जनजाति की व्याख्या में न मोड़ते हुए जात इस व्याख्या में उनका समावेश है। इन सभी जातियांे को एनटी व एसबीसी प्रवर्ग में राज्य में स्वतंत्र आरक्षण दिया है। फिर भी राज्य सामाजिक अस्थिरता निर्माण कर आदिवासी जनजाति का अस्तित्व आरक्षण के नाम पर नष्ट करने सभी राजनीतिक दलो ंकी नीति है। इसके लिए आरक्षण बचाओ कृति समिति द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी ठिया आंदोलन शुरू है। उसके समर्थन में भिमाल पेनठाणा समिति ने जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा निकाला।

जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में महाराष्ट्र राज्य के सही आदिवासियों के संवैधानिक 1950 की आरक्षण सूची में गैरआदिवासी धनगर, कोली, बंजारा व अन्य किसी भी जाती का समावेश न करें, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस इस मंुबई की संस्था द्वारा धनगर जाति के संदर्भ में किए गए सर्वे की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर सर्वसामान्य जनता की जानकारी के लिए खुली करंे, 20 नवंबर 2023 को सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में सरकार ने धनगर जाति के लिए निर्माण किया हुआ अभ्यास गट रद्द करें। आदिवासी जमात यह संवैधानिक रूप से किसी भी धर्म में नहीं आती। क्रिश्चन ,मुस्लिम व अन्य धर्माे में नहीं आते। इस कारण धर्मांतरित हुए आदिवासी को संवैधानिक आरक्षण से बाहर किया जाए। आंदोलन में नामदेव मरसकोल्हे, विजय मडावी, श्रीकृष्ण परतेकी, कन्हैया उइके, सिंधु उइके, विष्णु उइके, वनिता उइके, राजू अडमाने, बालकृष्ण परतेकी, किरण परतेकी, मंजूषा परतेकी, ज्योति अडमाते, अाकाश परतेकी, यश परतेकी, आरती सयाम, अश्विनी अडमाते, संजीवनी मडावी, रामधन मडावी, अमृता मडावी, नलिनी श्रीराम, मुरलीधर टेकाम, सोनु मरापे, शारदा कोडवते, नीना मसराम, दीपिका वारीवे, कमल काटलाम, नागोराव कोडापे, अमर सयाम, दादाराव कुरसंगे, राजकन्या सदाम, सुशीला टेकाम, चित्रा उइके, विजया मरकार, गीता कुमरे, सूरज मसराम, सिंधु मरसकोल्हे आदि शामिल हुए थे।

Created On :   30 Dec 2023 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story