बंद केन्द्र शीघ्र होंगे शुरू: एड्स संक्रमितों को योजनाओं का लाभ दिलाएं

एड्स संक्रमितों को योजनाओं का लाभ दिलाएं
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, अमरावती । एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाने और उसका लाभ एचआईवी संक्रमितों को देने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए। संक्रमित व्यक्ति अथवा बच्चे किसी भी शासकीय योजना से वंचित नहीं रहें, इस पर ध्यान देने की बात कही।

एड्स जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में हुई, इस समय कटियार बोल रहे थे। कटियार ने कहा कि मेलघाट आदिवासी क्षेत्र में बंद एचआईवी परीक्षण केंद्र को शीघ्र शुरू करने के संबंध में प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कलेक्टर ने पिछले तीन माह के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही एचआईवी से संबंधित कार्यक्रमों एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। 1 दिसंबर को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में महीने भर कार्यक्रम लेने की बात कही गई। जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. प्रदीप निरवणे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विशाल काले, शहरी क्षय रोग अधिकारी फिरोज खान, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक स्नेहल वासुतकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि डॉ. पद्माकर सोमवंशी, आईएमए अध्यक्ष डॉ. अश्विन कुमार देशमुख सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   2 Dec 2023 10:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story