बढ़ रहे मरीज: अमरावती में दो दिन में मिले कोरोना के 7 संक्रमित

अमरावती में दो दिन में मिले कोरोना के 7 संक्रमित
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की महिला कर्मचारी भी शामिल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से अमरावती शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अब तक जिले में 17 कोरोना संक्रमित पाए गए हंै। किंतु इसमें कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-वन के मरीज का समावेश नहीं है। बुधवार और गुरुवार को संगाबा अमरावती विद्यापीठ की लैब में की गई आरटीपीसीआर व रैपीड एंटीजन टेस्ट में 7 कोरोना संक्रमित पाए गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्यापीठ की लैब में 95 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे एक संक्रमित पॉजिटिव पाया गया। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला सुपर स्पेशलिटी में परिचारिका पद पर कार्यरत है। वहीं गुरुवार को 91 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए थे। जिसमें 4 कोरोना संक्रमित आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। वहीं मोर्शी के 2 मरीजों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई। यह दोनों पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी संगाबा अमरावती विद्यापीठ लैब के समन्वयक डॉ. प्रशांत ठाकरे ने दी। इस तरह दिसंबर के अंतिम सप्ताह से अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच चुकी है।


Created On :   5 Jan 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story