कार्रवाई: करडी पुलिस ने रेत चोरी करते सात ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन सहित आरोपियों को दबोचा

करडी पुलिस ने रेत चोरी करते सात ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन सहित आरोपियों को दबोचा
  • जब्त किया 71 लाख रुपए का माल
  • दो ट्रैक्टरों में रेत लदी पायी गई
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा

डिजिटल डेस्क, मोहाड़ी (भंडारा) । रेत चुरा रहे सात ट्रैक्टर व पोकलैन मशीन पर करड़ी पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 71 लाख चार हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया। करड़ी पुलिस को मुंढरी (बुज.) के वैनगंगा नदी तट पर ट्रैक्टरों से रेत चोरी करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो बिना क्रमांक के कुल सात ट्रैक्टर तथा एक पोकलेन मशीन मिली। इनमें से दो ट्रैक्टरों में रेत लदी पायी गई।

पुलिस ने 50 लाख रुपए के सात ट्रैक्टर तथा 20 लाख रुपए की पोकलेन मशीन व रेती ऐसे कुल 71 लाख चार हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया। पोकलेन के आपरेटर पवनी तहसील के वलनी ग्राम निवासी सुधाकर दामोधर बेलखोडे (32) के खिलाफ धारा 303 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राजेश डोंगरे कर रहे हैं।

पुलिस ने पकड़े रेत से लदे चार टिप्पर : सिहोरा (भंडारा) : रेती लदे चार टिप्पर पर सिहोरा पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 80 लाख 64 हजार रुपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई कर्कापुर के पास शनिवार 6 जुलाई की शाम को की गई। सभी आरोपियों पर रविवार 7 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। आरोपियों में भांडेवाड़ी नागपुर निवासी संजय केशव अतकरी (39), मौदा तहसील के गोवरी ग्राम निवासी शैलेश पतिराम मुलुंडे (27), सितेपार बिड़ ग्राम निवासी रूपेश शिवराम उके तथा नागपुर निवासी फत्ते वर्मा (26) का समावेश है। आरोपी यह अपने ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 5236, एमएच 40 बीएफ 4186, अशोक लेलैंड कंपनी के ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएस 7500 तथा एक अन्य वाहन में रेत भरकर ढुलाई कर रहे थे। इन सभी वाहनों में कुल 32 ब्रास रेत लदी मिली। जिसकी कीमत 64 हजार रुपए है। पुलिस ने वाहन चालकों को रेत ढुलाई के लिए आवश्यक रॉयल्टी मांगी। लेकिन आरोपी वाहन चालक दस्तावेज नहीं दे सके। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 303 (2), 49, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। इस पूरी कार्रवाई में 80 लाख 64 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया। मामले की जांच पुलिस हवालदार इलपाते कर रहे हैं।

Created On :   9 July 2024 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story