MPU Garba: 1000+ विद्यार्थियों ने मनाया सांस्कृतिक पर्व, मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में गरबा का आयोजन

1000+ विद्यार्थियों ने मनाया सांस्कृतिक पर्व, मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में गरबा का आयोजन

भोपाल। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी परिसर में गरबा नाइट का आयोजन सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस आयोजन में 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देर रात तक गरबा की ताल पर थिरकते रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की माननीय कुलाधिपति श्रीमती प्रीति पटेल रहीं, जिन्होंने दुर्गा पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को और भी खास बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक दुर्गा डांस और ऊर्जावान शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुतियों से हुई, जिसने वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद गरबा नाइट का आयोजन प्रारंभ हुआ, जिसमें छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर गरबा किया।

यह आयोजन विश्वविद्यालय के भव्य और अत्याधुनिक कैंपस में हुआ, जो मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शैक्षणिक परिसरों में से एक है। फैला हुआ हरित परिसर, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, और खुले प्रांगण इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को और भी भव्यता प्रदान करते हैं। MPU का कैंपस केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, खेल और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी एक आदर्श स्थल है।

छात्रों ने इस आयोजन को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया। उनका कहना था कि गरबा नाइट ने न केवल मनोरंजन का अवसर दिया बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा से भी जोड़ा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की।

मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी हमेशा से अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण को भी प्राथमिकता देती है। यही कारण है कि MPU का नाम शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी अग्रणी संस्थानों में गिना जाता है।

Created On :   1 Oct 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story