- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय...
79वां स्वतंत्रता दिवस: मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

भोपाल। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की माननीय कुलाधिपति श्रीमती प्रीति पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, वहीं प्रतिकुलाधिपति डॉ. अजीत सिंह पटेल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। फिर मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के NCC कैडेट्स के द्वारा परेड की गई अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्रीमती प्रीति पटेल ने स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया। डॉ. अजीत सिंह पटेल ने कहा कि युवाओं को शिक्षा, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर करना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, वाद्य संगीत, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत किए। संकाय सदस्यों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। अंत में राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं एकता बनाए रखने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Created On :   16 Aug 2025 12:51 PM IST