अमितोज बल्लभ होंगे निशातपुरा रेलवे कोच फैक्ट्री के मैनेजर

अमितोज बल्लभ होंगे निशातपुरा रेलवे कोच फैक्ट्री के मैनेजर
  • निवर्तमान मुख्य कारखाना प्रबंधक कुल्हाड़ा को विदाई दी गई
  • कार्यालय पहुंचने पर उन्हें कारखाना परिवार द्वारा किया गया स्वागत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल एवं भारतीय रेलवे में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले महत्वपूर्ण रेल कारखानों में से एक सवारी डिब्बा पुननिर्माण कारखाना (कोच फैक्ट्री) पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल कारखाने के मुख्य कारखाना प्रबंधक के प्रमुख पद पर भारतीय रेलवे यॉत्रिक इंजीनियर सेवा 1996 बैच के रेल अधिकारी अमितोज वल्लभ की पदस्थापना की गई है। अमितोज वल्लभ नें यह पदभार मंगलवार की शाम से निवर्तमान मुख्य कारखाना प्रबंधक आशीष कुमार कुल्हाड़ा से ग्रहण कर लिया है।

वर्तमान पदांकन के पूर्व वल्लभ पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल में एडीआरएम के पद पर थे । वल्लभ इससे पूर्व भोपाल मंडल में वरिष्ठ मंडल यॉत्रिक इंजीनियर (समन्वय) के पद पर कार्य कर चुके हैं। वल्लभ संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय रेल के लिए स्पेशल क्लॉस रेलवे एप्रेंटिस के रूप में चयनित हुए। उन्होनें भारतीय रेल यॉत्रिक एवं विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान, जमालपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है। वल्लभ के सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना कार्यालय पहुंचने पर उन्हें कारखाना परिवार द्वारा स्वागत एवं सम्मान दिया गया तथा साथ ही निवर्तमान मुख्य कारखाना प्रबंधक कुल्हाड़ा को विदाई दी गई।


Created On :   10 Aug 2023 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story