SGSU Faculty Workshop: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में “रिसर्च पेपर राइटिंग” पर फैकल्टी वर्कशॉप का आयोजन

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में “रिसर्च पेपर राइटिंग” पर फैकल्टी वर्कशॉप का आयोजन

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, के वनमाली सभागार में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल और इंटरनल क़्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) द्वारा चलाए जा रहे फैकल्टी वर्कशॉप सीरीज “रिसर्च टू रिकग्निशन” के प्रथम सत्र “रिसर्च पेपर राइटिंग” का सफल आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएसआईआर–एएमपीआरआई डॉ. चेतना धंद ,विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश सिन्हा और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा उपस्थिति रहे ।

सत्र का उद्देश्य संकाय सदस्यों में शोध और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें बदलती अकादमिक और अनुसंधान आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाना था।

मुख्य वक्ता डॉ. चेतना धंद ने “रिसर्च टू रिकग्निशन” विषय पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शोध पत्र लेखन की पूरी प्रक्रिया का विस्तृत परिचय दिया, जिसमें शोध समस्या का चयन, संबंधित साहित्य की समीक्षा, शोध कार्यप्रणाली और डिज़ाइन, डेटा संग्रहण और विश्लेषण तकनीकें शामिल थीं। इसके साथ ही, उन्होंने शोध पत्र की संरचना जैसे शीर्षक, सारांश, कीवर्ड, प्रस्तावना, उद्देश्य, पद्धति, परिणाम, चर्चा, निष्कर्ष और संदर्भों पर भी प्रकाश डाला।

डॉ. धंद ने साहित्यिक चोरी (Plagiarism) की जांच और नैतिक लेखन के महत्व को रेखांकित किया और प्रकाशन के लिए उपयुक्त जर्नल्स एवं कॉन्फ्रेंस का चयन करने के सुझाव दिए। उन्होंने प्रतिभागियों को वैश्विक मानकों से शोध को जोड़ने और उचित संदर्भ तथा इंडेक्सिंग के माध्यम से शोध प्रकाशनों की दृश्यता बढ़ाने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि एसजीएसयू में शोध और नवाचार को बढ़ावा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संकाय सदस्यों को उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशनों और अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।”

एसजीएसयू के वाईस चांसलर डॉ विजय सिंह और रजिस्ट्रार डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के वर्कशॉप्स शोध और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रतिभागियों में नवाचार और व्यावहारिक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं। ऐसे सत्र संकाय और विद्यार्थियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।”

कार्यक्रम का संचालन (आरएंडडी) सेल की मार्गदर्शक डॉ. ज्योत्सना मिश्रा ने किया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, विशेषज्ञ वक्ताओं और उपस्थित संकाय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। सत्र का समापन एक प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें एसजीएसयू में शोध-आधारित शैक्षणिक वातावरण को मजबूत बनाने तथा संकाय सदस्यों को उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया।

Created On :   24 Sept 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story