भोपाल: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में आधुनिक स्लीप लैब का हुआ शुभारंभ

अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में आधुनिक स्लीप लैब का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज के समय में नींद से जुड़ी समस्या आम होती जा रही है, लेकिन बिना जांच इसका इलाज मुश्किल होता है। लेकिन अब अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के "स्लीप लैब सेंटर" में ऐेसे मरीजों की जांच हो पाएगी और उनका इलाज भी संभव होगा। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ खुशबू सक्सेना ने बताया कि स्लीप स्टडी यानी नींद की स्टडी होती है। इसे मेडिकली पोलीसोम्नोग्राफी कहा जाता है। स्लीप टेस्ट के दौरान स्लीप पैटर्न की जांच की जाती है और यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि व्यक्ति को नींद से जुड़ी परेशानियां क्यों महसूस हो रही हैं। पोलीसोम्नोग्राफी की मदद से आपकी स्लीप डिसॉर्डर (sleep disorder) से राहत के लिए सही इलाज के तरीका चुनने के लिहाज से भी मदद होती है। सेंटर में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।

स्लीप लैब के शुभारंभ के अवसर पर सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल , अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश अग्रवाल , सीनियर ऑफिसर व डॉक्टर्स उपस्थित थे।

Created On :   25 Sep 2023 12:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story