भोपाल: नई सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने नए साल में चलाएंगे सरकार से संवाद अभियान

नई सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने नए साल में चलाएंगे सरकार से संवाद अभियान


डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक सोमवार को नीलम पार्क भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मोर्चा नए साल में प्रदेशभर में सरकार से संवाद अभियान चलाएगा, जिसके तहत विधायकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन के जरिए अपनी मांगों से अवगत कराते हुए भाजपा के चुनाव संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) की प्रति भेंटकर आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर नियमितीकरण की मांग की जाएगी।

वासुदेव शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार से संवाद अभियान 1 जनवरी से शुरू होगा जो 60 दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिलों में मुख्यमंत्री के नाम 25 हजार से अधिक ज्ञापनों के जरिए आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नौकरी में सुरक्षा, सम्मानजनक वेतन एवं निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग प्रमुखता से उठाते हुए अघोषित छंटनी तत्काल बंद करने की मांग की जाएगी।

बैठक में राहुल मालवीय, राजेंद्र शर्मा, गुलशन मंसूरी, विजय कुमार, यूसुफ खान,राजू लाल, त्रिलोचन शिवहरे, प्रवेश कहार, ध्यान सिंह पालीवाल, विजय मालवीय, राम द्विवेदी सहित दर्जनों कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में तया किया गया कि सरकार से संवाद अभियान के तहत फरवरी में उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं रीवा में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के मुख्यातिथ्य में आउटसोर्स सम्मेलन किए जाएंगे, जिसमें सरकार से लंबित मांगों के निराकरण का आग्रह है किया जाएगा।

अभियान का समापन 10 मार्च को

सरकार से संवाद अभियान का समापन 10 मार्च को भोपाल में विशाल आउटसोर्स महासम्मेलन के साथ किया जाएगा। कोर कमेटी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों में 5 हजार से अधिक आउटसोर्स एवं संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाला जा चुका है, एमपीईबी में बडे स्तर पर छंटनी की तैयारी की जा चुकी है, स्मार्ट मीटर लगने के बाद हजारों मीटर वाचकों को निकाला जाएगा, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर आदि जिलों से इसकी शुरूआत हो चुकी है।

Created On :   26 Dec 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story