- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एल.एन. मेडिकल कॉलेज में "मेडिसिन...
Medicine Update Conference: एल.एन. मेडिकल कॉलेज में "मेडिसिन अपडेट कॉन्फ्रेंस" का भव्य आयोजन

भोपाल। दिनांक 14 सितम्बर 2025 को एल.एन. मेडिकल कॉलेज, भोपाल में "मेडिसिन अपडेट कॉन्फ्रेंस" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 500 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों, विशेषज्ञों एवं चिकित्सा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे नवीनतम शोध व तकनीकी विकास को साझा करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय दर्शन सिंह चौधरी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक रमेश्वर शर्मा, अनुपम चौकसे एवं धर्मेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन भाषण में अतिथियों ने चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की सराहना की और ऐसे आयोजनों को जनहित में अत्यंत आवश्यक बताया।
सम्मान समारोह
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के 15 प्रतिष्ठित चिकित्सकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया:
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित:
डॉ. एच. त्रिवेदी
डॉ. एम. के. जैन
डॉ. अपूर्व पुराणिक (इंदौर)
डॉ. डी. के. सतपाठी
डॉ. टी. एन. दुबे
डॉ. पी. सी. मनोरिया
मास्टर टीचर अवार्ड प्राप्त करने वाले चिकित्सक:
डॉ. राजीव गुप्ता
डॉ. वी. पी. पांडे (इंदौर)
डॉ. वी. एन. मिश्रा
डॉ. सिम्मी दुबे
डॉ. विजय गर्ग
डॉ. अनुराग चौरसिया
डॉ. एस. के. दीवान
कम्युनिटी सर्विस अवार्ड से सम्मानित:
डॉ. संजय धवले (ग्वालियर)
डॉ. रंजीत बडोले (खंडवा)
डॉ. राजेश अग्रवाल (इंदौर)
डॉ. उमेश मसंद (इंदौर)
सम्मेलन की प्रमुख झलकियाँ
डॉ. डी. पी. सिंह ने कहा कि “क्लीनिकल एग्जामिनेशन” चिकित्सा शिक्षा की नींव है, जो धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। इसे पुनर्जीवित करना आज की आवश्यकता है।
डॉ. नर्मदा पटेल ने “मिशन 2047” की चर्चा की और भारत के 100 वर्ष पूरे होने पर डॉक्टरों की भूमिका पर प्रेरणादायक विचार रखे।
डॉ. भूपेन्द्र रात्रे ने माइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर अत्यंत उपयोगी सत्र लिया।
डॉ. राजीव गुप्ता ने सडन कार्डियक डेथ विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की।
डॉ. सुमित भटनागर ने हृदय रोगों की रोकथाम में कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण की भूमिका पर प्रकाश डाला।
विशेष कार्यशाला
इंसुलिन पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें निम्नलिखित विशेषज्ञों ने भाग लिया:
डॉ. उमेश मसंद
डॉ. संजीव गुलाटी
डॉ. संदीप जैन
डॉ. सोमनाथ रघुवंशी
डॉ. राजेश अग्रवाल
डॉ. सचिन गुप्ता
रोचक एवं ज्ञानवर्धक सत्र
एक विचारोत्तेजक विवाद सत्र (डिबेट सेशन) का आयोजन भी हुआ, जिसमें निम्नलिखित विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए:
डॉ. मयूर अग्रवाल
डॉ. जयदीप कहरे
डॉ. अपूर्वा सुरान
सम्मेलन की अध्यक्षता
इस वैज्ञानिक सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. डी. पी. सिंह, डॉ. नर्मदा पटेल और डॉ. भूपेन्द्र रात्रे ने की। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य "मिशन 2047" को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को भावी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैयार करना था।
एल.एन. मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित यह सम्मेलन ज्ञान, शोध एवं चिकित्सकीय सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।
Created On :   15 Sept 2025 1:56 PM IST