New Delhi News: एसएचजी को बैंकों ने दिया 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण - शिवराज

एसएचजी को बैंकों ने दिया 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण - शिवराज
  • अपनी आय बढ़ाने में सक्षम हो रही महिलाएं
  • बैंकों ने दिया 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण

New Delhi News. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत औपचारिक वित्तीय संस्थानों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित हो चुका है।

केंद्रीय मंत्री ने एक बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय डीएवाई-एनआरएलएम के तत्वावधान में, देशभर की ग्रामीण गरीब महिलाएं मजबूत सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आजीविका को सशक्त बना रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें बिना कोलैटरल, ब्याज सब्सिडी एवं अन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि करने में सक्षम हो रही हैं। 98 प्रतिशत से भी अधिक की उच्च पुनर्भुगतान दर से यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास विश्वास, अनुशासन और प्रबंधन में मिसाल बना है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने बैंकिंग समुदाय के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बैंकिंग पार्टनर्स ने करोड़ों ग्रामीण महिलाओं के सपनों को साकार करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। बैंक सखियों के अथक प्रयासों ने एसएचजी-बैंक लिंकेज को सुगम बनाया है और समय पर ऋण पुनर्भुगतान सुनिश्चित किया है।

Created On :   30 July 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story