भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न
  • इस वर्ष का विषय ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक‘ पर केंद्रित यह समारोह
  • सी. वी. रामन विज्ञान संचार केंद एवं विज्ञान संकाय, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न हुआ।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सी. वी. रामन विज्ञान संचार केंद एवं विज्ञान संकाय, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। इस वर्ष का विषय ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक‘ पर केंद्रित यह समारोह मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी), भोपाल के सयुंक्त तत्वाधान में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के मंथन सभागार में संम्पन्न हुआ।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का प्रारंभ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण से किया गया। इस आयोजन में प्रख्यात विज्ञान लेखक एवं संचारक डा. अरविंद मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘आज का भारत आत्मनिर्भर भारत है। आज का युवा स्वदेशी तकनीक पर अपने जीवन को संचालित करना है। हर्बल प्रोडक्ट और आर्गनिक वस्तुओं पर इस समय जोर दिया जा रहा है जो समय की आवश्यकता भी है।‘‘ डा. मिश्र ने पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शकों और श्रोताओं को संबोधित किया।

सभा की अध्यक्षता कर रहे रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालयके कुलपति प्रोफेसर रजनीकांत ने अपने आरंभिक जीवन से जुडे़ अनुभवो को साझा करते हुए बताया कि कैसे माँ और दादी छोटे-छोटे उपचार, उपयोग तथा आवश्यकताओं की पूर्ति सीमित स्वदेशी संसाधनो में कर लेती थी। उन्होने कहा कि हमें इन प्राकृतिक संसाधनो की ओर लोटने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्टेट साइंस आफिसर डा. के.सी. राधाकृष्णन उपस्थित रहे जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे वैज्ञानिक प्रयासो पर प्रकाष डाला।

कार्यक्रम के अंत में विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए। ज्ञात हो कि विज्ञान सप्ताह के दौरान दिनांक 23 फरवरी 2024 को ये प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

इस कार्यक्रम में मंच पर आसीन डॉ. रजनीकांत, डॉ अरविंद मिश्र, डा. के.सी. राधाकृष्णन डा. प्रबाल राय, श्री मोहन सागोरिया, डॉ पूर्वी भारद्वाज ने ‘इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए‘ विज्ञान पत्रिका के नए अंक का विमोचन किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के अध्यापक डा. अंकित अग्रवाल, डा. ज्योति रावत, डॉ. सुदेशना राय, आदि उपस्थित रहे। विज्ञान संचार केंद्र से श्री रवि जैन यशस्विनी, आदि ने विद्यार्थियो से विज्ञान संचार की अपील की।

Created On :   5 March 2024 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story