- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय...
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 में क्वालिफाइड प्लेयर्स के लिए आयोजित किया मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 में क्वालिफाइड प्लेयर्स के लिए आयोजित किया मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम। इस अवसर पर रवि कुमार गुप्ता, संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश, बीएस यादव, संयुक्त संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग, मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, स्कोप स्किल्स ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन और उन्हें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित करने के साथ साथ शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विकास खराड़कर जिला खेल अधिकारी, शिप्रावास्तव जिला खेल अधिकारी सहित अकादमी के सभी खेलों के प्रशिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रवि गुप्ता जी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहां की यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का छड़ है कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा दल चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए रवाना हो रहा है उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
हॉकी पुरुष वर्ग में अली अहमद बीए, अरहम अंसारी बीए, सद्दाम अहमद बीए, श्रेयस बी धुपे बीकॉम, अंकित पाल बीपीईएस, सुंदरम राजावत बीपीईएस, वैभव खुसलानी बीपीईएस, अभय परिहार बीपीएड, स्वप्निल कावड़कर पीजीडीसीए, शैलेंद्र सिंह बीकॉम, आमिद खान पीजीडीसीए, हिमांशु सनिक बीए, दीपक यादव बीकॉम, आदेश ठाकुर बीपीईएस, सत्यम बर्डे बीए, अवनीश सेन पीजीडीसीए, आकाश दुबे एमपीईएस, अभिजीत महोर बीपीईएस ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टाप एट में स्थान बनाकर टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच लोकेंद्र शर्मा जी और डॉ. हबीब हसन के प्रतिनिधित्व में टीम रवाना हो रही है।
वहीं हॉकी महिला वर्ग में निशी यादव बीपीईएस, कनक यादव बीपीईएस रितन्या साहू बीकॉम, निरुपमा देवी थाउनावजम बीपीईएस, अदिति माहेश्वरी बीकाम, भूमिक्क्षा साहू बीपीईएस, परसदीप कौर बीपीईएस, सामिया अंजुम बीपीईएस, रूपाली सोलंकी बीकॉम, योगिता वर्मा बीपीईएस, हनी चावला बीपीईएस, प्रेरणा घोषले बीपीएड, ह्रतिका सिंह बीपीईएस, चंचल वर्मा बीपीएड, अंकिता कुशवाहा बीपीएड, साक्षी जैन बीए, मुनमुनी दास बीपीईएस, नेहा साउटा बीपीईएस ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप 8 में स्थान बनाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच परमजीत सिंह बरार और सुश्री अकांक्षा की अगुवाई में टीम रवाना हो रही है।
जूडो महिला वर्ग से आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जागृति बीपीईएस ने गोल्ड मेडल, पवित्रा भटेले बीपीईएस ने सिल्वर मेडल और मोनिका बीपीईएस ने ब्रोंज मेडल जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच अजय सिंह और सुश्री प्रियंका की अगुवाई में टीम रवाना हो रही है।
फेंसिंग से पुरुष वर्ग में मोहितवास बीपीईएस, भव्य सिंह सिसोदिया बीपीईएस, शंकर पांडे बीपीईएस, सौरभ मिश्रा बीपीईएस ने टीम इवेंट में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच प्रवीण दांबले और मैनेजर मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में टीम रवाना हो रही है।
बॉक्सिंग महिला वर्ग में मलिका मोर बीपीईएस ने वेस्ट जोन में गोल्ड मेडल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम में ब्रॉन्ज मेडल, विनती बीपीईएस ने वेस्ट जोन यूनिवर्सिटी गेम्स में क्वालीफाई में जगह बनाकर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप 8 में जगह बनाकर, जिज्ञासा राजपूत पीजी योगा ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर मेडल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच रोशनलाल की अगुवाई में टीम रवाना हो रही है।
एथलेटिक्स में सोनम परमार बीपीईएस, मनीषा बीपीईएस और लक्ष्मीकांत सिंह बीपीईएस ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्वालीफाई में जगह बनाकर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप 8 में स्थान बनाकर, अमन सिंह बीएससी ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में ब्रोंज मेडल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप 8 में स्थान बनाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच राहुल शिंदे, मैनेजर दिपांशु सिंह सोलंकी की अगुवाई में टीम रवाना हो रही है।
रेसलिंग महिला वर्ग में रेखा जाट बीपीईएस ने साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल, छाया पटेल बीपीईएस ने साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में क्वालीफाई में जगह बनाकर, पुरुष वर्ग में हरिओम पुरी बीपीईएस ने साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में टॉप 8 में स्थान बनाकर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच महा सिंह और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम रवाना हो रही है।
बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में हिमांशु गुप्ता बीकॉम, प्रखर बनछोर बीपीएड, विनय शर्मा बीकॉम, आशय कर्दे बीए, यशपाल यादव बीपीईएस, शिशिर द्विवेदी एमए, कृष्णा किंगर एमपीईएस ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में टॉप 8 में जगह बनाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच आशीष सर्कल और मैनेजर डॉ विकास सक्सेना की अगुवाई में रवाना हो रही है।
शूटिंग पुरुष वर्ग में अमित सिंग्रोले बीपीईएस ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में 50 मी. थ्री पोजीशन में गोल्ड मेडल, हर्षित बिंजवा एमपीईएस ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में 50 मीटर 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल, याकूब सिद्दीकी बीपीईएस ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में 50 मीटर 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल, ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया बीपीईएस ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स मिक्सड में गोल्ड मेडल, अमन चौहान बीपीईएस ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप 8 में जगह बनाकर, महिला वर्ग में मानसी रघुवंशी बीपीईएस ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल, नूपुर कुमरावत एमएससी सीएस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड में सिल्वर मेडल जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। टीम के कोच अपराजिता और मैनेजर दीपांशु सिंह सोलंकी की अगवानी टीम रवाना हो रही है।
इस मौके पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में विश्वविद्यालय से टीम की अगुवाई यूनिवर्सिटी कंटिजेंट मैनेजर के रूप में सतीश अहिरवार, डीन एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, समीर चौधरी उपकुलसचिव, यूएसएम विजय प्रताप सिंह, डीन फिजिकल एजुकेशन डॉ किरण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
Created On :   14 Feb 2024 7:15 PM IST