हिंदी दिवस पखवाड़ा: हिंदी के वैश्विक परिदृश्य पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज

हिंदी के वैश्विक परिदृश्य पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज

भोपाल। रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र एवं हिंदी विभाग द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे हिंदी दिवस पखवाड़ा – 2025 के शुभारंभ अवसर पर “हिंदी का वैश्विक परिदृश्य: कल, आज और कल” विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और श्रीलंका के हिंदी विद्वान भागीदारी करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक डॉ जवाहर कर्णावट ने बताया कि

कार्यक्रम की अध्यक्षता रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ‘विश्व रंग’ के निदेशक संतोष चौबे करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। अतिथि वक्ता के रूप में श्रीमती रीता कौशल (ऑस्ट्रेलिया), श्रीमती पद्मा वीरसिंह (श्रीलंका), डॉ. वंदना मुकेश शर्मा (लंदन), श्रीमती अतिला कोतलावल (श्रीलंका), डॉ. के.सी. अजय कुमार (त्रिवेंद्रम, भारत) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय करेंगे।

Created On :   12 Sept 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story