5th National Pharmacovigilance Week 2025: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 का आयोजन

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 का आयोजन
एनएसएस के सहयोग से आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं विविध गतिविधियाँ

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU), भोपाल के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज द्वारा 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सहयोग से हुआ, जिसमें शैक्षणिक सत्रों के साथ सामुदायिक सेवा और जागरूकता गतिविधियों का समावेश किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने गोआद ग्राम, बगरोदा में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छता शिविर का सफल आयोजन किया गया शिविर के दौरान लगभग 200 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी और ब्लड टेस्ट जैसी जांच शामिल रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत “ओवरव्यू ऑफ़ द फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ़ इंडिया (पीवीपीआई)” विषय पर चर्चा से हुई जिसमे मुख्य अतिथि फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट, गांधी मेडिकल कॉलेज श्री गिरीजेश विश्वकर्मा द्वारा दिया गया,उन्होंने फार्माकोविजिलेंस के महत्व, भारत सरकार के कार्यक्रम (PvPI) की भूमिका और रोगी सुरक्षा में इसके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही रंगोली, स्लोगन लेखन और क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया ।

यह सत्र विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के लिएअत्यंत ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल ऑफ़ फार्मेसी -खुशी चौकसे और एनएसएस अधिकारी नितिन ढिमोले द्वारा किया गया।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों की संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है। सुरक्षित औषधि उपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति यह पहल विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज और एनएसएस इकाई के संयुक्त प्रयासों से 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 सफलतापूर्वक मनाया गया। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करता है।

Created On :   1 Oct 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story