- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विश्व युवा कौशल दिवस पर स्कोप...
World Youth Skills Day: विश्व युवा कौशल दिवस पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आयोजित 5 दिवसीय कौशल चर्चा का हुआ भव्य समापन

भोपाल। विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) के उपलक्ष्य में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) में आयोजित किए जा रहे पाँच दिवसीय कौशल चर्चा कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम की थीम “यूथ एंपॉवरमेंट थ्रू एआई एंड डिजिटल स्किल्स ” रही। इस अवसर पर इंडस्ट्री इंट्रेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें फेब्रिकेशन इंडस्ट्री से बतौर एक्सपर्ट कौशल फेब्रिकेशन की डायरेक्टर ऋचा शर्मा और स्टील इनोवेशन प्रा. लि. की डायरेक्टर निधि अग्रवाल उपस्थित रहीं। उनके साथ एसजीएसयू के कुलगुरू डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और आईसेक्ट के प्लेसमेंट हैड उद्दीपन चटर्जी मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में ऋचा शर्मा ने ट्रांसफार्मर निर्माण प्रक्रिया, कस्टमाइज़ डिज़ाइन, डीसी, थर्मामीटर, एवं अन्य तकनीकी उपकरणों की जानकारी दी। वहीं निधि अग्रवाल द्वारा स्टूडेंट्स के साथ संवाद करते हुए थ्योरी से एप्लीकेशन तक के सफर को साझा किया गया। डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एसजीएसयू इंडस्ट्री के साथ लगातार जुड़ने का कार्य कर रही है जिससे छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जा सके। इसके बाद उद्दीपन चटर्जी ने इंडस्ट्री के साथ मिलकर चलाए जा रहे फेब्रिक्रेशन इंडस्ट्री प्रोग्राम की जानकारी दी और बताया कि फैब्रिकेशन इंडस्ट्री में प्रशिक्षित युवाओं की माँग लगातार बढ़ रही है, और एसजीएसयू इस दिशा में इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड कोर्सेज के माध्यम से युवाओं को तैयार कर रहा है। अंत में डॉ. विजय सिंह द्वारा आभार वक्तव्य दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कुशल फैब्रिकेशन एवं स्टीन इनोवेशन के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए और ‘कौशल मंत्रा’ नामक मासिक न्यूज़लेटर और प्लेसमेंट बुकलेट ‘प्लेसमेंट क्रॉनिकलका विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने संदेश में कहा"युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह आयोजन एक सशक्त उदाहरण है कि कैसे शिक्षा, तकनीक और उद्योग के समन्वय से युवाओं को सशक्त बनाया जा सकता है। आने वाले वर्षों में हम इसी दिशा में और व्यापक पहल करेंगे।"
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत 14 जुलाई को ऑनलाइन एआई जेनरेटेड इमेज कॉन्टेस्ट और ऑनलाइन डिजिटल पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन से हुआ। इसके बाद कौशल चर्चा कार्यक्रम का औपचारिक आगाज 15 जुलाई को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पीएसएससीआईवी के करिकुलम डेवलपमेंट एंड इवेलुएशन सेंटर के हैड प्रो. वीएस मेहरोत्रा, मुख्य वक्ता आईपी एंड एनेलिटिक्स कंसल्टिंग के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड ग्लोबल हैड ऑफ इनोवेशन अनीस मर्चेंट एवं मैपसेट के जनरल मैनेजर एसके पाराशर, डाटाट्रेक के सीईओ आशीष कोलारकर और एसजीएसयू के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी उपस्थित रहे। 16 जुलाई को “द आर्ट ऑफ डेटा स्टोरीटेलिंग फॉर इंपैक्टफुल प्रेजेंटेशन” विषय पर स्पेशल नॉलेज सेशन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर वक्ता अभिषेक गुप्ता, जनरल मैनेजर, आईसेक्ट ने व्यावसायिक संवाद में स्टोरीटेलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डेटा को कहानी के रूप में प्रस्तुत करना प्रभावी संप्रेषण की कुंजी है। उसके बाद में युवा प्रतिभागियों ने “यूथ संवाद – हुनर की आवाज” नामक पैनल चर्चा में भाग लिया। इस सत्र में छात्रों ने देश के भविष्य निर्माण में युवाओं की भूमिका और कौशल आधारित शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इसमें आकांक्षा सोलंकी, दिव्यांश कुलश्रेष्ठ, कावेरी गल्फट, विश्वजीत पांडे एवं मुस्कान गौर शामिल रहे। 17 जुलाई को "बूस्टिंग प्रोडक्टिविटी विथ जेनरेटिव एआई " विषय पर आशीष कोलारकर, एआई विशेषज्ञ व कोच, ने युवाओं को बताया कि कैसे जनरेटिव एआई टूल्स जैसे चैट जीपीटी, जैमिनी, लियोनार्डो एआई और नोशन एआई से वे रचनात्मकता ज्ञान और कौशल बढ़ा सकते हैं, समय बचा सकते हैं और कार्यक्षमता बढ़ा सकते हैं।
Created On :   23 July 2025 3:05 PM IST