मध्यप्रदेश: शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
  • 04 एम पी बटालियन के अंतर्गत एनसीसी यूनिट ने आयोजित किया कार्यक्रम
  • कार्यक्रम का प्रारंभ एन सी सी के कैडेट्स द्वारा बनाई गई लघु फिल्म के द्वारा किया गया
  • कार्यक्रम के दौरान छात्रों के प्रश्नों हेतु एक लघु सत्र का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में 04 एम पी बटालियन के अंतर्गत एन सी सी इकाई द्वारा एन सी सी में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ एन सी सी के कैडेट्स द्वारा बनाई गई लघु फिल्म के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सीनियर अंडर ऑफिसर नीतेश लोधी द्वारा एन सी सी में प्रवेश की प्रक्रिया, रक्षा सेवाओं में लाभ तथा व्यक्तित्व विकास में एन सी सी की भूमिका इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।कैडेट पलक नगर द्वारा महाविद्यालय की एन सी सी इकाई की पिछले वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के प्रश्नों हेतु एक लघु सत्र का भी आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों की एन सी सी संबंधी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट आराधना धुर्वे द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा एनसीसी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के सफल संचालन पर बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया,कि एन सी सी केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का सशक्त माध्यम है। यहाँ आपको शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से विकसित होने के अवसर मिलते हैं।आपके लिए यह सुनहरा अवसर है कि आप अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसे गुणों को आत्मसात करें, जो न केवल आपकी छात्र-जीवन में बल्कि भविष्य की सभी चुनौतियों में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम का समापन सार्जेंट सूर्य प्रताप सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित लगभग 73 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी।

Created On :   23 July 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story