UP Board Exam 2026: एग्जाम्स 2026 से पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, एक जैसी साइट चलाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर, जानें वरिष्ठ अधिकारों का क्या है कहना?

एग्जाम्स 2026 से पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, एक जैसी साइट चलाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर, जानें वरिष्ठ अधिकारों का क्या है कहना?
  • यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 से पहले ही बोर्ड ने उठाया ठोस कदम
  • यूपी बोर्ड जैसी फेक वेबसाइट को लेकर अपनाया सख्त रुख
  • फेक वेबसाइट को चलाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट को चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि वे फेक वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज करेंगे। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई है। ये फैसला भी ऐसे वक्त लिया गया है जब बोर्ड परीक्षाओं में कुछ ही महीनों का वक्त बाकी रह गया है। ऐसा माना जा रहा है कि, बोर्ड ने ये फैसला छात्रों के साथ अन्य लोगों के साथ हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लिया है।

यूपी बोर्ड के सचिव का क्या है कहना?

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया है कि, जल्द ही हम हमारी वेबसाइट से मिलती हुई फर्जी वेबसाइट को चलाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। फर्जी वेबसाइट में सभी विषय-वस्तुएं और तस्वीरें डाली गई हैं, जो कि मेन वेबसाइट में भी मौजूद हैं। ऐसा करने से वेबसाइट असली भी लग रही है और बच्चों में भ्रम भी पैदा हो रहा है।

फर्जी वेबसाइट चल रही है लगातार

जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में जारी करके बताया है कि, कुछ लोग फर्जी वेबसाइट संचालित कर रहे हैं। इससे आम लोगों में भ्रम की स्थिति देखने को मिल रही है। विज्ञप्ति में सभी विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालयों के प्रिसिंपल्स और अन्य संबंधित लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने या परिषद से संबंधित कामों के लिए सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।

Created On :   10 Sept 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story