CBSE Board Datesheet Released: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं के एग्जाम की डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने गुरूवार को 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं का पहला पेपर मैथ्स का होगा। वहीं, 12वीं का पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी और शॉर्ट हैंड विषय का होगा।
42 लाख बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की शुरूआत सुबह 10:30 बजे से होगी। छात्रों को परीक्षा की शुरूआत के समय से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान छात्रों को एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी अपने पास रखना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े -17 फरवरी से होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026, पहली बार 110 दिन पहले डेटशीट जारी, 10वीं में दो बोर्ड एग्जाम
बता दें कि दसवीं की परीक्षाएं दो बार होंगी। दूसरी परीक्षा जिसे ऑप्शनल एग्जाम कहा जाता है उसमें छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा में से कोई तीन विषय में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए परमिशन दी जाएगी।
सर्दियों के समय बंद रहने वाले स्कूलों के स्टूडेंट्स को इन दोनों परीक्षाओं में से किसी एक में बैठने की परमिशन होगी। यदि कोई स्टूडेंट पहली परीक्षा में किन्हीं तीन विषय में शामिल नहीं हो पाया है तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।
यहां देखें फाइनल डेटशीट
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के छात्रों को एग्जाम की फाइनल डेटशीट सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर मिलेगी।
Created On :   30 Oct 2025 8:59 PM IST













