CBSE New Rules: CBSE करने जा रहा बड़ा बदलाव, इस नियम के तहत होगा मार्कशीट में गलतियों में सुधार

- सीबीएसई इस नए सिस्टम के तरह गलतियों में करेगी बदलाव
- विद्यार्थियों को परिक्षा से पहले करना होगा ये काम
- बोर्ड ने सभी शाला के प्रिंसिपलों को जारी किए निर्देश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ी घोषणा की है। सीबीएसई नए सिस्टम को लागू करने वाली है, इसके तहत 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट में होने वाली त्रुटियों को दुरस्त किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड ने दोनों क्लास की परिक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी है। इस संबंध में सीबीएसई ने परिक्षा देने वाले छात्रों की सूची यानी लिस्ट ऑफ कंडिडेट (LOC) को लेकर शाला प्रिंसिपलों को आदेश साझा किए हैं।
इसके आधार पर अब होगा सुधार
बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों को साल 2026 में की परिक्षा में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने परीक्षार्थियों की सूची जमा कराने के लिए कहा है। साथ ही 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट में नाम सहित जन्मतिथि से जुड़े मामलों की गलतियों को सही करने के लिए नए सिस्टम आ रही है। बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, स्कूलों की ओर से सीबीएसई परीक्षार्थियों की सूची जारी होगी। इसके बाद छात्रों की 'डेटा वेरिफिकेशन स्लिप' जारी की जाएगी। इसके आधार पर सुधार किया जाएगा।
कौन जारी करेगा वेरिफिकेशन स्लिप?
बोर्ड ने बताया कि स्कूलों की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची जाम होगी। इसके बाद डेटा वेरिफिकेशन स्लिप जारी की जाएगी। इसको स्कूल की ओर से जारी किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थी/माता/पिता/अभिभावक का नाम, जन्म तिथि और बोर्ड परीक्षा के विषय की जानकारी शामिल होगी। अगर इस स्लिम में किसी प्रकार की गलती होती है तो इसके आधार पर सुधार किया जाएगा। यह नियम साल 2026 से लागू होने वाला है।
परीक्षा से पहले होगा सुधार
सीबीएसई के मुताबिक, डेटा वेरिफिकेशन स्लिप में किसी प्रकार की त्रुटी होती है तो इसी के आधार पर सुधार हो सकेगा। इसके सुधार के लिए परिक्षा से पहले विद्यार्थी को मौका मिलेगा। यानी बोर्ड आवेदन फॉर्म में 13 से 27 अक्टूबर तक सुधार होने की अनुमति होगी।
Created On :   27 Aug 2025 8:42 PM IST