UPPSC Exams: यूपीपीएससी परीक्षा के छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो ने की स्पेशल व्यवस्था, जानें कब और कौन सी चलेगी ट्रेन?

यूपीपीएससी परीक्षा के छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो ने की स्पेशल व्यवस्था, जानें कब और कौन सी चलेगी ट्रेन?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो ने स्पेशल व्यवस्था की है। इससे छात्रों को आराम से एग्जाम सेंटर पहुंचने में मदद मिल सकेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा का आगाज 12 अक्टूबर 2025 से हो रहा है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से बड़ी संख्या में अभ्यार्थी मेरठ जाते हैं। इस अहम परीक्षा को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो और एनसीआरटीसी ने स्पेशल स्टेप्स लिए हैं। रविवार को होने वाली इस परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए, न्यू अशोक नगर और दक्षिण मेरठ के बीच संचालित नमो भारत का समय बदल दिया गया है। जो ये पहले 8 बजे से शुरू होती थीं लेकिन अब ये 6 बजे चलेंगी।

क्यों बदला जा रहा है ट्रेन का समय?

ट्रेन का समय बदलने का सबसे अहम उद्देश्य परीक्षार्थियों के समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाना है। ट्रेनों का समय बदलने से सभी परीक्षार्थी आराम से अपने एग्जाम सेंटर पहुंच सकते हैं।

कब तक मिलेंगी सेवाएं?

जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों की सेवाओं का संचालन रात 10 बजे तक होगा। इन सुविधाओं से परीक्षा समाप्त होने के बाद लौटने वाले छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगी। इसके अलावा, रोज के यात्रियों की भी सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा, जिससे किसी को भी कोई परेशानी ना हो। अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि, ये कदम परीक्षा में दिल्ली और एनसीआर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे। ऐसे में डीएमआरसी और एनसीआरटीसी ने मिलकर ये स्पेशल व्यवस्था की है।

कहां देखने को मिलेंगे नए अपडेट्स?

अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को ये बताया गया है कि, वे आधिकारिक ऐप या वेबसाइट की मदद से नए अपडेट्स देख सकते हैं। इस नए टाइम टेबल से परीक्षार्थियों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी आराम मिलेगा। साथ ही भीड़ भी कम होगी।

Created On :   10 Oct 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story