- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा पहुंची...
Panna News: आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा पहुंची पन्ना, एआई पर आधारित नि:शुल्क सेमिनार का किया गया आयोजन

Panna News: देश की अग्रणी कौशल व उच्च शिक्षा संस्था आईसेक्ट द्वारा आयोजित कौशल रथ कौशल विकास यात्रा २०२५ का आयोजन किया गया। यह यात्रा ०६ अक्टूबर से शुरू होकर २० राज्यों के तीन सौ जिलों में फैले ५०० स्कूलों, कालेजों व शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचेगी और लाखों विद्यार्थियों, युवाओं तथा शिक्षकों को कौशल विकास और भविष्य की तकनीकों से अवगत कराया जायेगा। यात्रा के दौरान आर्टीफीशियल इंटेलीजेन्सी एआई विषय पर छात्रों के लिए निशुल्क सेमिनार का आयोजन आईसेक्ट जिला प्रबंधक कार्यालय प्रोफेशनल कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय आईटीआई प्राचार्य विवेक रिछरिया एवं सीतेश दुबे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आईसेक्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राज्य समन्वयक आर.के. भारद्वाज द्वारा की गई। कार्यक्रम में पन्ना जिले के आईसेक्ट शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। इस वर्ष की यात्रा का मुख्य आकर्षण एआई लिट्रेरिसी मिशन रहा। यात्रा के पूर्व कौशल विकास के महत्व पर आधारित चित्रकला एवं निबंध प्रतयोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान नि:शुल्क एआई सेमिनार, कार्यशाला, करियर काउंसलिंग सत्र और तकनीकी प्रदर्शन आयोजित किए गए। यात्रा के दौरान आईसेक्ट एनएसडीसी साझेदारी में संचालित 250 से अधिक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस की जानकारी दी गई। इन कोर्सेस में कंप्यूटर, आईटी, फ्यूचर स्किल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग और फाइनेंस, शिक्षक प्रशिक्षण, कृषि और रिटेल जैसे रोजगारोन्मुख विषय शामिल थे।
आईसेक्ट के प्रवक्ता आर.के. भारद्वाज राज्य समन्वयक ने कहा कौशल विकास यात्रा 2025 केवल एक शैक्षणिक अभियान नहीं है बल्कि यह युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जोडऩे, रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध कराने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। अंत में आईसेक्ट जिलाध्यक्ष प्रबंधक पवन मिश्रा द्वारा अतिथियों एवं यात्रा के साथ आई टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात शाखा प्रबंधको एवं छात्रों द्वारा रैली निकलकर शहर में भ्रमण किया एवं रली के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को अगले पडाव के लिए रवाना किया गया।
Created On :   8 Oct 2025 1:03 PM IST