- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब के नशे में पति ने पत्नी के साथ...
Panna News: शराब के नशे में पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, सिर पर लगी चोट

Panna News: शाहनगर कस्बा के बस स्टैण्ड के पीछे रहने वाली श्रीमती बबीता वर्मन पति राकेश वर्मन उम्र 40 वर्ष ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि ०6 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे वह अपने बच्चों के साथ बाहर के कमरे में सो रही थीं और उनके पति राकेश वर्मन शराब पीकर अंदर के कमरे में लेटे थे। रात लगभग 2:30 बजे पति गाली-गलौंज करने लगे। जब पत्नी ने उन्हें शांत रहने को कहा तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके बाल पकड़ लिए और दो-तीन लात मारी जिससे उसकी कमर व पीठ में चोट आईं हैं। साथ ही धक्का देने पर उसका सिर कमरे में लगी पत्थर की अलमारी से टकरा गया जिससे सिर में चोट व खून निकल आया। महिला की चिल्लाने पर उसके भांजे अरविंद रैकवार मनमोहन रैकवार और सास कुसुम वर्मन ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने दोबारा कुछ कहा तो जान से खत्म कर देगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर पुलिस ने आरोपी राकेश वर्मन के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   8 Oct 2025 1:18 PM IST